About us

 विद्यालय एक परिचय

 पीलीभीत नगर से 14 किलोमीटर की दूरी पर खमरिया पुल से उमरसर को आने वाली सड़क पर ग्राम एमी में सन 2007 से संचालित क्षेत्र का श्रेष्ठ इंटर कॉलेज है, जो कि अपने क्षेत्र में शिक्षा एवं समाज के उत्थान के लिए निरंतर प्रयत्नशील है | क्षेत्र में शिक्षा के अत्यंत पिछड़ेपन को देखकर प्रबंधन समिति द्वारा 2007 में  इस कॉलेज की स्थापना, निर्माण व संचालन शुरू किया | प्रारंभ में विद्यालय की शुरुआत केवल 8 कक्षाओ के साथ हुई, शनै- शनै विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करता गया जो कि एक छोटे पौधे से बढ़कर एक विशाल छायादार वृक्ष में परिवर्तित होता जा रहा है |

 विद्यालय प्रबंधन समिति के निरंतर प्रयत्नों  एवं कर्मठता के कारण विद्यालय के पास अब विशाल भवन है ,विद्यालय प्रबंधन समिति ने विद्यार्थियों के चौमुखी विकास हेतु इंटरमीडिएट तक मानविकी कृषि एवं विज्ञान वर्ग की मान्यता प्राप्त कर विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में विविधता प्रदान की है |

विद्यालय की  सभी कक्षा उच्च क्वालिटी के फर्नीचर से युक्त है | सभी कक्षाओं में बिजली की फिटिंग हो चुकी है , तथा पंखे भी लगाए जा चुके हैं, इसके साथ ही विद्यालयों में विद्यार्थियों के विकास हेतु खेलकूद का सामान एवं मैदान की उपलब्धिता भी है |  उक्त के साथ साथ विद्यालय का उद्देश्य विधार्थियों के सर्वागीर्ण व रचनात्मक विकास हेतु सामाजिक सद्भावना ,शिस्टाचार,संस्कृति ,नैतिकता  और अन्य  गुणों को विकसित करने के लिए प्रयासरत रहना है , जिससे उनका शारीरिक ,मानसिक ,बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टी से पूर्ण विकास हो तथा सक्षम हो और सामाजिक चेतना को जाग्रत कर विभिन्य कुप्रथाओ, कुरितियो ,शोषण एवं अन्याय से मुक्त कराकर रास्त्र जीवन को समरस ,सुसंपन एवं सुसंस्कृत बनाने के लिए समर्पित हो सके |

विद्यालय के विशेषताएं

1. शांत एवं सुरम्य वातावरण में स्थापित मनोरम भवन

२. बड़े एवं हवादार कमरे फर्नीचर से युक्त

3. योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य

4. विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास पर विशेष ध्यान

5. गरीब एवं असहाय बच्चो को शुक्ल में छूट

6. विकलांग बच्चों को विशेष छूट

7.  अपने क्षेत्र का एक मात्र  कॉलेज जहां पर कृषि ,विज्ञान एवं मानविकी वर्ग की  शिक्षा की उपलब्धिता

8.प्रशासन द्वारा दी जाने वाले विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति एवं अन्य प्रोत्साहन पुरुस्कार प्राप्त करने में  सभी वर्गों के विधार्तियो को  सहयोग

9. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार कक्षा 1 से 8 तक विद्यालय में उपलब्ध कुल सीटों पर 25% गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा

10. विद्यालय में समय-समय पर उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रतियोगिताएं आयोजित कराना एवं कैरियर संबंधी जानकारी प्रदान कराना

11. प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था

12. विद्यालय में खेलकूद की उचित व्यवस्था

13 .मेधावी विधार्थियों  के लिए पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र की व्यवस्था

14.विद्यालय में सभी कक्षाओं में कैमरे ,वॉइस रिकॉर्डर एवं पंखे एवं जनरेटर की व्यवस्था