Rules for students

विद्यार्थियों के लिए नियम

 1.यदि कोई विद्यार्थी किसी कारण से अनुपस्थित रहता है तो वह जब विद्यालय में आए तो अभिभावक द्वारा प्रति हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र अवश्य लाएं, अन्यथा विद्यार्थी को घर वापस भेजा जा सकता है | जिसकी विद्यालय की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी |

२. विद्यार्थी  को एक माह में केवल दो अवकाश स्वीकृत किए जाएंगे, तथा लगातार तीन दिन अनुपस्थित रहने पर कक्षा से नाम काट दिया जाएगा |

3 .किसी भी विद्यार्थी की नियमित अनुपस्थित ,निष्क्रिय प्रवृत्ति ,अवज्ञा तथा विद्यालय की नैतिकता एवं आचरण को भंग करना आदि  विद्यार्थी को विद्यालय से निष्कासित करने के पर्याप्त कारण हैं|

4. विद्यालय परिसर के अंदर शोर मचाना अनाधिकृत रूप से दौड़ना या खेलना वर्जित है |

5. अनुसूचित साहित्य (पुस्तकें) एवं वस्तुएं विद्यालय में लाना या अनाधिकृत वस्तुओं (गुटखा तंबाकू धूम्रपान ) का सेवन पूर्णतया वर्जित है | उक्त वस्तुओं को सेवन करने या लाने का साक्ष्य मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी |

6 .प्रधानाचार्य एवं कक्षा अध्यापक की पूर्व आज्ञा के बिना विद्यालय परिसर से बाहर जाना मना है|

 7 . कोई भी विद्यार्थी रुपए अथवा कीमती सामान जैसे कीमती घड़ी सोने के आभूषण आदि विद्यालय में ना लाएं इसके खो जाने या चोरी हो जाने या उत्तरदायित्व विद्यालय का नहीं होगा |

8 . विद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार की क्षति (फर्नीचर या भवन ) विद्यार्थी द्वारा सहन नहीं की जाएगी ऐसे विद्यार्थियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी | नुकसान की वसूली छात्र / छात्रा के माता-पिता से की जाएगी |

9.अध्यापक की कक्षा में अनुपस्थिति के समय सभी विद्यार्थी कक्षा में शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे | शोर करते या उद्दंडता करते पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी |

10 . अनुशासनहीनता, अध्यापकों तथा विद्यालय के अन्य कर्मचारियों के प्रति प्रदर्शित अभद्रता ,आदि को गंभीरता से लिया जाएगा | इस प्रकार के दुराचार के लिए उत्तरदाई विद्यार्थी को विद्यालय से निष्कासित किया जा सकता है |

11. विद्यालय परिसर तथा समाज में सभी विद्यार्थियों से शालीन  भाषा में बोलने की अपेक्षा की जाती है |अपशब्द बोलने  एवं गाली गलौज करने का दोषी पाए जाने पर विद्यार्थीको निष्कासित किया जा सकता है |

12.  विद्यालय में विद्यार्थी अपनी साइकिल को स्टैंड पर निर्धारित स्थान पर ही खड़ी करेंगे इधर उधर नहीं |

13 . अवकाश की घंटी बजने पर सभी विद्यार्थी अपनी-अपनी कक्षाओं से लाइन बनाकर ही बाहर आएंगे |एक दूसरे को धक्का देने पर पकड़ कर खीचना असभ्यता होगी , तथा ऐसा करते पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही होगी |

14. विद्यालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्वो तथा अन्य आयोजनों के अवसर पर सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति होना अनिवार्य है | अनुपस्थित रहने पर विद्यालय द्वारा कक्षा से नाम काट दिया जाएगा तथा विलंब शुल्क जमा करने पर ही नाम लिखा जाएगा |