शुल्क विवरण
विद्यालय का प्रथम उपदेश कम शुल्क में गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करना है अतः अभिभावकों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने पाल्य का विद्यालय मासिक शुल्क नियमित रूप से जमा करते रहें जिससे विद्यालय के विभिन्न व्यय सुचारू रूप से चल सके, शुल्क जमा करने की निर्धारित तिथिया क्रमशा प्रत्येक माह की 10, 15, 20, एवं 25 तारीख है ,किन्तु उक्त में से किसी तिथि को अवकाश होने पर अगले दिवस को शुल्क जमा किया जा सकता है |
मास की अंतिम तिथि तक शुल्क जमा न करने पर आपके बच्चे का नाम कक्षा से काट दिया जाएगा तथा विलम्ब शुल्क जमा करने पर नाम पुनः कक्षा में शामिल किया जाएगा
नोट -कोई भी शुल्क जमा कर रसीद तत्काल प्राप्त करे |